रांची। ब्रिजफोर्ड स्कूल की महिला कर्मचारी ने पत्थर खदान में कूद कर आत्महत्या कर ली। यह घटना जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित ब्लू पौंड के नाम से फेमस पत्थर खदान में मंगलवार को घटी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खदान से बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महिला ने किस वजह से आत्महत्या की है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। मौके पर कोई सुसाइड नोट की बरामद नहीं हुआ है। दूसरी ओर पुलिस की टीम ने मृतका के परिजनों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की, लेकिन आत्महत्या के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी।