आजाद सिपाही संवाददाता
पाकुड़। पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के करीबी हाकिम मोमिन के घर पर सीबीआइ की टीम ने छापामारी की है। सीबीआइ की टीम ने गुरुवार को पाकुड़ शहर स्थित हाकिम के घर पर पहुंच कर कागजात की जांच की। आलमगीर के करीबी हाकिम के बारे में सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है। हाकिम के पास वर्ष 2020 में पांच हाइवा हुआ करता था। आज की तारीख में उसके नाम से 107 हाइवा और जेसीबी है। इन गाड़ियों की कीमत करीब एक सौ करोड़ रुपये बतायी जाती है। इन सभी का रजिस्ट्रेशन पाकुड़ से ही कराया गया है। जानकारी के मुताबिक हाकिम ने 107 वाहनों को खरीदने के लिए अलग-अलग बैंकों से लोन लिया है। जिन बैंकों से हाकिम ने लोन लिया है, उनमें एसबीआइ, सीआइएफसीएल, एमएमएफएसएल, एक्सिस बैंक, एचडीबी, आइबीएल, कोटक महिंद्रा, फेडरल, टीएमएफ, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ और टाटा कैपिटल बैंक शामिल हैं। बताया जाता है कि हाकिम की सारी गाड़ियां सरकारी ठेके के काम में लगती हैं। वर्ष 2020 वही साल है, जब आलमगीर का ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री होने का सफर शुरू हुआ था। हाकिम की तरक्की इतनी तेजी से कैसे हुई, यह समझना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है।