मैं बीजेपी ज्वाइन कर रहा, कोई कुछ भी कहे: चंपाई
-केंद्र ने जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करायी
-सरायकेला से एयरपोर्ट पहुंचेगा समर्थकों का काफिला
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। झारखंड के पूर्व सीएम और झामुमो के वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे। दिल्ली में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, पहले मैंने सोचा था कि मैं संन्यास ले लूंगा। फिर मैंने सोचा कि नया संगठन बनाऊंगा, लेकिन इसके लिए समय अभी कम है। बहुत मंथन करने के बाद मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास बढ़ गया है और भाजपा में शामिल होने का हमने निर्णय ले लिया है। भाजपा में मेरे साथ मेरा बेटा बाबूलाल सोरेन भी शामिल होगा। बता दें कि सोमवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान असम के सीएम और झारखंड के सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा और चंपाई के बेटे बाबूलाल सोरेन भी मौजूद थे। इस मुलाकात के बाद असम के सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी पुष्टि की थी। इधर भाजपा में शामिल होने से पहले केंद्र ने चंपाई सोरेन की सुरक्षा बढ़ा दी है। उनको केंद्र ने जेड प्लस सुरक्षा दी है।
मेरे संघर्ष को झारखंड जानता है
दिल्ली में पत्रकारों ने जब उनसे बीजेपी से गुपचुप मीटिंग को लेकर सवाल किया, तो चंपाई सोरेन ने कहा कि कोई कुछ भी बोले, मुझे फर्क नहीं पड़ता। झारखंड प्रदेश के लिए मेरा संघर्ष आइने की तरह है। मैं बुधवार को दिल्ली से झारखंड के लिए जाऊंगा।
दिल्ली से लौटने के बाद चंपाई मंत्रिमंडल और झामुमो से देंगे इस्तीफा
दिल्ली में बीजेपी नेताओं से बातचीत कर बुधवार को झारखंड लौटने के बाद चंपाई सोरेन हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल और झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से त्यागपत्र देंगे। चंपाई सोरेन एक बड़ी रैली कर भाजपा में शामिल होंगे।
जमशेदपुर से हमारे संवाददाता के मुताबिक बुधवार को चंपाई सोरेन के रांची आगमन को लेकर उनके समर्थकों में उत्साह है। उनका स्वागत करने के लिए सरायकेला से उनके समर्थक रांची पहुंच रहे हैं। तैयारी की जा रही है कि सरायकेला से जो काफिला रांची पहुंचे, उसमें कम से कम सौ गाड़ियां हों। इसे लेकर मंगलवार को उनके समर्थक तैयारी में जुटे थे। उनके समर्थकों का कहना था कि हमारे नेता चंपाई सोरेन जो भी निर्णय लेंगे, हम उनके साथ हैं।
लोबिन को भाजपा के न्योते का इंतजार
रांची। झामुमो से निष्कासित बोरियो के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा है कि वह भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं, बस न्योते का इंतजार है। एक बयान में उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक कोई सूचना नहीं मिली है।
कब क्या हुआ
16 अगस्त को चंपाई सोरेने के साथ झामुमो के कुछ विधायकों के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं होने लगीं। उनसे जब सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसे अफवाह बता कर खारिज कर दिया था।
18 अगस्त को चंपाई सोरेन की अचानक कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से दिल्ली जाने की सूचना सामने यी। वह एक बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या आप बीजेपी में शामिल होनेवाले हैं, तब चंपाई ने साफ कर दिया कि मैं जहां हूं, वहीं रहूंगा। इसके थोड़ी देर बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा और कहा कि उन्हें कुर्सी से उतार कर अपमानित किया गया है। अब उनके पास तीन ही विकल्प बचते हैं संन्यास लूं, नया संगठन बनाऊं या किसी के साथ चल दूं…।
20 अगस्त को सीएम हाउस, रांची में अचानक हलचल बढ़ती है। जिन विधायकों को चंपाई सोरेन के साथ बताया जा रहा था, वे अचानक एक-एक कर सीएम हाउस पहुंचे। यहां लगभग 3 घंटे तक इनकी सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात हुई। इसके बाद विधायकों ने कहा कि ह्यहम सीएम हेमंत सोरेन के साथ थे, हैं और मजबूती से रहेंगे। झामुमो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे।