रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को श्री राम जानकी तपोवन मंदिर के नवनिर्माण के लिए प्रस्तावित प्रतिकृति के अनावरण तथा भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने राज्य की उन्नति, सुख-समृद्धि तथा शांति की कामना की। कार्यक्रम में उनके साथ गांडेय विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी हिस्सा लिया। गौरतलब है कि 500 करोड़ की लागत से अगले तीन वर्षों में तपोवन मंदिर का पुनर्निर्माण किया जायेगा। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का मॉडल बनानेवाले आर्किटेक्ट आशीष सोनपुरा ने ही तपोवन मंदिर की नयी प्रतिकृति तैयार की है।
श्री राम जानकी तपोवन मंदिर के नवनिर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
Related Posts
Add A Comment