रांची। मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने झारखंड मंत्रिपरिषद द्वारा विगत छह माह में स्वीकृत योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। इन स्वीकृत योजनाओं की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति आदि तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से मुख्य सचिव कार्यालय को अवगत कराने को भी कहा है।
सीएस ने इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही वैयक्तिक लाभ, जनोपयोगी एवं लोकहित से संबंधित योजनाओं की स्वीकृति संबंधी सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करने को कहा है, ताकि इसकी स्वीकृति जल्द दिलायी जा सके। सीएस लगभ ग सभी योजनाओं को छह माह के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य भी रखने का निर्देश सभी विभागों को दिया है।
नीतियों की समीक्षा की जायेगी
मुख्य सचिव ने राज्य अंतर्गत गठित नीतियों का विभागीय स्तर पर समीक्षा करने का निर्देश सभी विभागों को दिया है। समीक्षा के क्रम में आने वाले त्रृटियों का निराकरण करने को कहा है। इन नीतियों की त्रुटियों का निराकरण करने को कहा है।