रांची। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण-कौशल विकास विभाग की ओर से 7 अगस्त को अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड़ धनबाद में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इसमें स्थानीय स्तर पर विभिन्न कंपनियों और संस्थानों में 2250 पदों के लिए बेरोजगार युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं। पूर्वाह्न दस से अपराह्न चार बजे तक चलने वाले रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को बायोडाटा की दो प्रति में लेकर आना है।
इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में भाग लेने के लिए इच्छुक आवेदक का झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधन होना आवश्यक है। आवेदक अपने सभी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय का निबंध कार्ड, बायोडाटा, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के साथ रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं। इस रिक्तियों के विरुद्ध भर्ती के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी हैं। नियोजनालय और विभाग मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करता है।