रांची। खतियानी लोहार/लोहरा जनजाति समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट किया। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को समाज में उत्पन्न संवैधानिक विसंगतियों से अवगत कराया। साथ ही पूर्व के 1950, 1956 और 1976 के जनजाति आदेश का अनुपालन कराने की मांग की।
सभी ने संतोष गंगवार को पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में अधिसूचित लोहार जनजाति के लोगों की खतियानी जमीन की हो रही खरीद-बिक्री के बारे में जानकारी दी और निबंधन रद्द कराने की बात रखी। प्रतिनिधिमंडल ने धारा 46 का सख्ती से अनुपालन कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अतीत कुमार, सचिव फलेंद्र करमाली, विशेश्वर लोहरा, वतन लोहरा सहित अन्य शामिल थे।