कटिहार। भारतीय जनता पार्टी के कटिहार जिला महामंत्री सौरभ कुमार मालाकार ने प्रदेश के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन से पटना स्थित उनके आवास पर भेंट कर एक मांग पत्र सौपा। मालाकार ने कटिहार शहर में बुडको द्वारा स्ट्रांग वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का कार्य काफी धीमी गति से चलने के कारण जलजमाव की स्थिति से शहर वासियों को काफी परेशानी हो रही है इस पर जल्द उचित कार्रवाई कर कार्य में गति लाने का मंत्री से आग्रह किया। जिससे की कटिहार शहर स्थाई तौर पर जलजमाव से मुक्त हो सके। उल्लेखनीय है कि कटिहार में कुल तीन फेज में चार आउटफॉल का निर्माण होना है।

मांग पत्र के माध्यम से जिला महामंत्री सौरभ मालाकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कटिहार शहर में बड़ी संख्या में पांचवा पेज के लिए लाभुकों द्वारा आवेदन दिया गया है उसे जल्द से जल्द चालू करने को लेकर मंत्री से आग्रह किया। जिला महामंत्री ने कटिहार शहर में मुख्य सड़क के चौड़ी करण के साथ-साथ गौशाला राम सभा से कारी कोसी होते हुए हवाई अड्डा चौक से लेकर शरीफगंज नया टोला तक सड़क की चौड़ी करण एवं नाला का निर्माण के लिए मंत्री से विशेष आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि आजादी के बरसों बीत जाने के बाद भी इस क्षेत्र के लोगों को जलजमाव एवं निकासी नहीं होने के कारण नाला निर्माण नहीं होने से बरसात के मौसम में एवं अन्य दिनो में जल निकासी में काफी कठिनाई होती है।

नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कटिहार शहर सहित बिहार में बुडको द्वारा चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर कार्यों में तीव्र गति और बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version