बिहारशरीफ। जिला मुख्यालय स्थित गोपनीय शाखा कार्यालय में आज शुक्रवार को आयोजित दैनिक जनता दरबार में डीएम शशांक शुभंकर ने 28 आवेदकों की समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

एकओर जहां गढ़िया ग्राम नगरनौसा के आवेदक शशिभूषण प्रसाद सिंह के द्वारा बताया गया कि उनके पिताजी के देहांत होने के बाद उनके जमीन को कुछ व्यक्तियों के द्वारा फर्जी कागजात एवं फर्जी आदमी खड़ा करके जमीन रजिस्ट्री करा कर रसीद कटा रहे हैं।जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बंधित समस्या निवारण हेतु अपर समाहर्ता एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया।

वहीं गढ़पर मोहल्ला, बिहारशरीफ के आवेदक प्रेमचंद राम के द्वारा बताया गया कि उनके घर के पास पूर्व दिशा में सरकारी जमीन जो काफी बड़ा गढ्ढा था उसमे मिट्टी डालकर रास्ता बना कर मजबूरी वश उपयोग कर रहा हूं एवं मुझे उसमे आने जाने के लिए रास्ता देने कि कृपा करें। संबंधित मामले के निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता नालंदा को निर्देशित किया गया है।साथ ही छबिलापुर ग्राम नालंदा के आवेदक तिलकधारी प्रसाद के द्वारा बताया गया कि रास्ते के जमीन को अंचल अमीन एवं स्थानीय अमीन द्वारा नापी की गई जिसके उपरांत रास्ते की जमीन एवं गली को अवरूद्ध कर दिया गया जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हों रही हैं।जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस समस्या के निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी एवं थाना, नालन्दा को निर्देशित किया गया है।

रामविगहा ग्राम, इसलापुर के आवेदक राजेंद्र साव के द्वारा बताया गया कि मौज शरीफाबाद की जमीन सर्वे खतियान में गैरमजरूवा जमीन हैं जिसको पासवान जाति के लोगों ने कब्जा कर रखा हैं।अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version