कटिहार। कटिहार नगर निगम क्षेत्र के डहेरिया एफसीआई गोदाम के सामने संयुक्त श्रम भवन में आगामी 22 अगस्त को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। श्रम संसाधन विभाग के अन्तर्गत जिला नियोजनालय द्वारा उक्त रोजगार शिविर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक चलेगा।
रोजगार मेला में भाग लेने वाले छात्रों की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक, इन्टर, आईटीआई, डिप्लोमा इनमें से कोई एक आवश्यक है तथा कुल रिक्तियां 50 है। शिविर में भाग लेने हेतु उम्मीदवार अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड, निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार का फोटो, बायोडाटा एवं सभी मूल प्रमाणपत्रों की छायाप्रति साथ में लानी होगी।
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि उक्त रोजगार शिविर डीएसईटीएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें टेक्नीशियन एवं अन्य कई पद हेतु चयन की प्रक्रिया की जायेगी। चयनित अभ्यर्थियों को इस पद हेतु दिल्ली एनसीआर, फरिदाबाद एवं सोनीपथ में जॉब लोकशन दी जाएगी। पद के लिए 12,500 रुपये से18,00 रुपये मासिक देय होगी। जो उम्मीदवार के योग्यता एवं अनुभव के आधार पर बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होनी चाहिये। इस रोजगार शिविर में बिहार के किसी भी जिला नियोजनालय में निबंधित छात्र भाग ले सकते हैं।