भागलपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने दवा व्यवसायी की हत्या के मामले में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
शनिवार को शहनवाज हुसैन ने मृतक के पिता बलराम केडिया के घर जाकर उनसे मुलाकात की। घटना पर शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें ढांढस दिया। केडिया परिवार को आश्वस्त करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सुशासन की सरकार मे अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। नीतिश कुमार की सरकार सुशासन के रास्ते पर चलती है।
अपराधी से कोई समझौता नहीं करती है। वे न्याय की लड़ाई में उनके साथ हैं और हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, नितेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, प्रदीप जैन, निरंजन साह, सुधीर भगत उपस्थित रहे।