रांची/डुमरी। सरकार अपनी ही जनता के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है। राज्य में हेमंत सोरेन तो स्थपित हैं, लेकिन युवा विस्थापित हो गये हैं। इनकी गलत नीतियों के चलते युवा सड़कों पर आंदोलन कर रहे या दो वक्त की रोटी के लिए दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने को विवश हैं। सरकार को नये पदों और अवसरों का सृजन करना चाहिए था, परंतु ये खाली पड़े पदों को भरने में भी विफल रही है, जिसका खामियाजा यहां के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। उक्त बातें आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने डुमरी के केवी हाइ स्कूल में आयोजित मिलन समारोह में कहीं। मौके पर समसजसेवी दुर्योधन महतो समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के कई कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उन्होंने कहा कि राज्य और राज्यवासियों के हित से जुड़ी नीति बनाने के सरकार के सभी वादे धरे के धरे रह गये हैं। हम सभी को मिलकर सरकार को सत्ता से विस्थापित करने का काम करना होगा। सरकार के पास लगभग 30 लाख लोगों ने अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन दिये, लेकिन पहली किस्त दो लाख लोगों से भी कम को मिला। यह इनकी गरीबों के प्रति सोच को दर्शाता है।
समारोह में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक लंबोदर महतो, उमाकांत रजक, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, यशोदा देवी, संतोष महतो, संतोष महतो, नवीन महतो, गुड्ड यादव, सचिन महतो, बिगन महतो, फकरुद्दीन अंसारी, रिंकी देवी समेत अन्य उपस्थित थे।