रांची। बांग्लादेशी मूल के व्यक्तियों द्वारा झारखंड में घुसपैठ कर संथाल परगना इलाके में लैंड जिहाद किये जाने की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाइ कोर्ट में सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार की एजेंसियों को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। लेकिन गुरुवार तक केंद्र सरकार की ओर से जवाब दाखिल नहीं किया जा सका। इसके बाद चीफ जस्टिस और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 सितंबर की तिथि निर्धारित कर दी। इस संबंध में जमशेदपुर के रहने वाले दानयल दानिश ने हाइकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है।
बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने के लिए हाइकोर्ट में दाखिल PIL पर 5 सितंबर को सुनवाई
Related Posts
Add A Comment