रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को 49 वर्ष के हो गये। खुशी के इस मौके पर उन्हें बधाइयां देनेवालों का तांता लगा रहा। जन्मदिन पर वह मोरहाबादी स्थित पिता शिबू सोरेन के आवास पहुंचे और पांव छूकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर उन्होंने कहा कि जन्मदिवस के अवसर पर सर्वप्रथम पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आशीर्वाद लिया। बता दें कि हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को रामगढ़ के नेमरा में हुआ था।