रांची। हाइकोर्ट ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन कोलकाता द्वारा एग्जीक्यूटिव ट्रेनी-मेडिकल आॅफिसर, असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए निकाले गये विज्ञापन के आलोक में नियुक्ति प्रक्रिया पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
कोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार को तीन सप्ताह में पूरक शपथ पर दाखिल करने के लिए अंतिम मौका दिया है। अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी, तब तक नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक रहेगी। मामले को लेकर भूपेंद्र सिंह की ओर से हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है।
डीवीसी कोलकाता ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनिंग के सात पदों और मेडिकल आॅफिसर के 21 पदों लिए 18 जुलाई को विज्ञापन निकाला गया था। 7 अगस्त तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। याचिकाकर्ता का कहना था कि उसका चयन पूर्व में एग्जीक्यूटिव ट्रेनिंग के पद पर हुआ था। मेरिट लिस्ट में वह द्वितीय नंबर पर था, लेकिन उसका अंतिम रूप से चयन यह कहते हुए नहीं किया गया कि उस पर विभागीय कार्रवाई चल रही है, जिसको लेकर याचिकाकर्ता ओर से हाइकोर्ट भी याचिका दाखिल की गयी है।