हजारीबाग। हजारीबाग में सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कैदी मो शाहिद अंसारी ने साेमवार की सुबह सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी चौहान की हत्या कर फरार हो गया। इस घटना के बाद अफरा-तफरी फैल गई। घटना के बाद पूरे पुलिस-प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाते ही हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय,एसपी अरविंद कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशीष समेत कई पुलिस के वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे ।

सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की हत्या कर फरार होने वाला सजायाफ्ता कैदी था। उस पर हत्या के कई मामले बोकारो में दर्ज बताया जाता है। कुछ दिनों से उसका इलाज हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। उसके सुरक्षा में जिला बल के पुलिस कर्मी चौहान हैंबरॉम शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात था। जानकारी के अनुसार फरार कैदी बोकारो चास के रहनेवाला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version