बालुरघाट (दक्षिण दिनाजपुर)। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के मद्देनजर दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस प्रशासन ने बालुरघाट जिला अस्पताल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की है। दूसरी ओर बालूरघाट शहर में सुरक्षा के हालात के जायजा लेने खुद डीएसपी हेडक्वार्टर विक्रम प्रसाद शुक्रवार देर रात गश्त पर निकले। डीएसपी हेडक्वार्टर ने आधी रात को बालुरघाट शहर के बस स्टैंड, श्मशान, जिला अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग का निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे। जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद डीएसपी हेडक्वार्टर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को और अधिक सतर्क और सक्रिय रहने को कहा। वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर ने अस्पताल में कार्यरत महिला स्टाफ से भी बात की। डीएसपी हेड क्वार्टर ने कहा कि शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।