नवादा। जिले के कौआकोल प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में स्थित नवनिर्मित प्रखण्ड भवन के सभागार में रविवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता कौआकोल बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने किया।
जागरूकता शिविर में भाग लेने आए पीएलवी रामानुज कुमार एवं सरकारी अधिवक्ता अमन जैन ने उपस्थित लोगों को विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों एवं दायित्वों के बारे में जानकारी दी तथा लोगों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नालसा की ओर से दी जा रही निःशुल्क विधिक सेवा सहायता की जानकारी दी। इस दौरान लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई तथा लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई।
पैनल अधिवक्ता ने बताया कि न्यायालय में लंबित वादों का निष्पादन मध्यस्थता, सुलह न्यायिक समझौता के आधार पर किया जाता है, जो पूरी तरह नि:शुल्क है। इस दौरान एससी, एसटी कानून के बारे में भी लोगों को बताया गया। बीडीओ अखिलेश कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद कौशल युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को उनके करियर के बारे में सम्भावनाओं पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए सही करियर का चुनाव करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ने की नसीहत दी।
इस मौके पर सीडीपीओ अंजली कुमारी, टीवीओ डॉ. हरिशंकर शरण, कौआकोल थाना के एएसआई अर्जुन राम, महुडर मुखिया गोपाल साव, कौआकोल मुखिया प्रतिनिधि राजीव रंजन समेत अन्य लोग मौजूद थे।