पूर्वी चंपारण। जिला प्रशासन ने वर्षो से सरकारी राशि दबाकर बैठे 205 ईट निर्माताओ के विरूद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी किया है। प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई के चिमनी संचालक ईट निर्माताओ में हड़कंप मचा हुआ है।
जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी यशवंत एवं नीलाम पत्र के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजेश्वरी पांडे ने बताया कि डिफॉल्टर चिमनी संचालक यदि गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं तो जिला खनन कार्यालय से संपर्क स्थापित कर और अविलंब बकाया राशि चालान के माध्यम से बैंक में जमा करें और जमा राशि की रसीद जिला नीलाम पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे ताकि केस की कार्रवाई नियम अनुसार समाप्त कर चिमनी संचालकों को देनदारी से मुक्त कर दिया जाए ।