रांची। बिजली की नयी व्यवस्था राज्य में 1 सितंबर से लागू हो जायेगी। इसके तहत 1 सितबंर से राजधानी में लगे स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड पर काम करना शुरू कर देंगे। 1 सितंबर से उन उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड पर काम करेंगे, जिनका पूर्व से कोई बकाया नहीं है। यानी ये उपभोक्ता मीटर रीचार्ज कर बिजली बिल जलाने का लाभ लेंगे। वहीं, झारखंड बिजली वितरण निगम के जीएम आइटी सह जीएम कॉमर्शियल संजय सिंह ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बकाया शेष है, ऐसे उपभोक्ताओं को एक महीने का अतिरिक्त समय दिया गया है। ये उपभोक्ता अक्टूबर के पहले तक बकाया बिजली बिल भुगतान कर दें, जिससे प्रीपेड स्मार्ट मीटर का लाभ ले सकेंगे।
जेबीवीएनएल के अनुसार 2 और 3 सितंबर को राज्य भर में कैंप लगाया जायेगा।
वहां उपभोक्ताओं का व्हाट्सएप नंबर रजिस्टर्ड किया जायेगा। निगम की मानें तो उपभोक्ता बिजली बिल समेत बिजली संबंधी अन्य जानकारी व्हाट्सएप पर ले सकते हैं। वहीं, जेबीवीएनएल के पास जिन उपभोक्ताओं का रजिस्टर्ड व्हाट्सएप नंबर है, उन्हें व्हाट्सएप मैसेज के जरिये जानकारी दी गयी है। उपभोक्ता जेबीवीएनएल के मोबाइल नंबर 9431135503 पर व्हाट्सएप से जुड़ सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर टॉल फ्री नंबर 1912 या 1800-345-6570 या 0651-2710002 पर संपर्क करें।
जेबीवीएनएल की ओर से रांची और धनबाद में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। रांची में अब तक लगभग 2.61 लाख स्मार्ट मीटर स्थापित किया जा चुका है। जो अब नयी बिलिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्रीपेड मोड में काम करेगा। यानी राशि उपलब्ध रहने तक विद्युत रहेगी।