रांची। स्वास्थ्य विभाग ने 17 चिकित्सा पदाधिकारियों का तबादला किया है। इसमें निदेशक, उपनिदेशक और सिविल सर्जन रैंक के पदाधिकारी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार डॉ कमलेश कुमार को राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है।
कौन कहां गया
डॉ वीरेंद्र प्रसाद सिंह-निदेशक परिवार कल्याण
डॉ शशि प्रकाश शर्मा-निदेशक संचारी रोग एवं शोध
डॉ चंद्रप्रकाश चौधरी-निदेशक स्वास्थ्य
डॉ राघवेंद्र नारायण शर्मा-राज्य आरसीएच पदाधिकारी
डॉ आनंद मोहन सोरेन-सिविल सर्जन जामताड़ा
डॉ नवल कुमार-सिविल सर्जन गुमला
डॉ रामदेव पासवान-सिविल सर्जन सिमडेगा
डॉ दिनेश कुमार-सिविल सर्जन चतरा
डॉ साहिर पॉल-सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम
डॉ पंकज कुमार-राज्य अंधापन नियंत्रण पदाधिकारी
डॉ सुशांतो कुमार मांझी-सिविल सर्जन पश्चिमी सिंहभूम
डॉ प्रवीण कुमार-सिविल सर्जन साहिबगंज
डॉ वीरेंद्र सिंह-राज्य भीबीडी पदाधिकारी
डॉ अनिल कुमारञराज्य कुष्ठ रोग नियंत्रण पदाधिकारी
डॉ राजमोहन खलखो-उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवा
डॉ अभय भूषण प्रसाद-सिविल सर्जन बोकारो
डॉ कमलेश कुमार-राज्य यक्षमा पदाधिकारी