नई दिल्ली। बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा बलों तथा सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच जारी झड़पों के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बांग्लादेश कार्यालय 7 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया है।

एलआईसी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बांग्लादेश में मौजूदा सामाजिक और राजनीतिक स्थिति की वजह से एलआईसी बांग्लादेश लिमिटेड का कार्यालय 5 अगस्त से लेकर सात अगस्त तक बंद रहेगा। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) पर एलआईसी का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले 6.10 फीसदी फिसलकर 1,110 रुपये पर बंद हुआ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version