कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में गठित अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने वालों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने प्रोफेसर मोहम्मद यूनूस और अन्य नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके साथ भारत-बांग्लादेश संबंधों के और भी बेहतर होने की आशा व्यक्त की है।

ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में कहा, “अध्यापक मोहम्मद यूनूस सहित बांग्लादेश में जो भी नई जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं, उन्हें मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हमारे संबंध और भी मजबूत होंगे।”

उन्होंने बांग्लादेश के विकास, शांति और प्रगति के प्रति अपनी शुभेच्छाएं प्रकट कीं और वहां के सभी वर्गों – छात्र, युवा, श्रमिक, किसान और महिलाओं को विशेष तौर पर संबोधित करते हुए कहा, “बांग्लादेश की समृद्धि और शांति के लिए मेरी प्रार्थना है। वहां के छात्रों, युवाओं, मजदूरों, किसानों और महिलाओं को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं।”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश में चल रहे किसी भी संकट का जल्द समाधान होगा और वहां शांति बहाल होगी। उन्होंने कहा, “आशा है कि संकट जल्दी ही समाप्त होगा और शांति हमारे इस प्रिय पड़ोसी देश में लौट आएगी। हमारा पड़ोसी खुशहाल रहेगा तो हम भी खुशहाल रहेंगे।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version