रांची। टेंडर हार्ट में मिशन 5000 प्लस का शुभारंभ किया गया। पर्यावरण सरंक्षण को समर्पित मिशन 5000 प्लस के अंतर्गत अगले एक सप्ताह तक टेंडर हार्ट में सभी बच्चों, उनके अभिवावकों के बीच 10,000 से ज्यादा पौधों का वितरण किया जायेगा। शनिवार को टेंडर हार्ट में स्कूल के वाइस चेयरमैन वेदांत तिवारी की देख रेख में आयोजित कार्यक्रम में सभी छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों की उपस्थिति में मिशन 5000 की शुरूआत हुई।
सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण मित्र बनाने के लिए 2018 में शुरू किये गये इस मिशन में सभी विद्यार्थियों को प्रति महीने पौधे के साथ एक तस्वीर लेकर वर्ग शिक्षक को भेजना होता है, जिसका उचित मूल्यांकन कर विद्यार्थी को एक ग्रेड दिया जाता है। टेंडर हार्ट के चेयरमैन सुधीर तिवारी, प्राचार्या उषा किरण झा ने बताया कि विद्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाले मिशन 5000 प्लस का मुख्य उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को किताबी शिक्षा के साथ साथ पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि पिछले सालों में लगभग 50 हजार पौधों का वितरण किया जा चुका है, जो विशाल पेड़ बन कर हमारे पर्यावरण को फलीभूत कर रहे हैं। मौके पर टेंडर हार्ट स्कूल के निदेशक जे मोहंती, हेड मिस्ट्रेस शिवांगी शुक्ला भी उपस्थित रहीं।