रांची। भाजपा विधायकों के निलंबन पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पिछली बार जब हम लोग विपक्ष में थे और यह लोग सत्ता पक्ष में तो उन लोगों ने मामूली से बात पर हम लोगों के विधायक को लंबे समय तक के लिए निलंबित कर दिया था। उन्होंने कहा कि इन लोगों को शुक्रवार दो बजे तक के लिए ही निलंबित किया गया। उन्होंने कहा कि स्पीकर इतने लिबरल हैं कि झारखंड विधानसभा के इतिहास में इतना लिबरल स्पीकर नहीं मिला होगा। नहीं तो इन लोगों पर और बहुत कठोर कार्रवाई होनी चाहिए थी।