रांची। राजधानी में आनेवाले समय में कई नये उद्योग लगेंगे। इसके लिये उद्योग विभाग और जियाडा की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जियाडा की ओर से राजधानी के लिए नये उद्योगों के आवेदन को स्वीकृत किया गया है। इसके तहत नौ नये प्रोजेक्ट्स को जियाडा ने स्वीकृति दी है। ये उद्योग रांची जिला के अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्र में लगाये जायेंगे। जियाडा की मानें तो इन उद्योगों के लिए काफी पहले आवेदन दिया गया था। प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति देने के साथ ही इन उद्योगों के लिए क्षेत्र आंवंटित गया है।
जहां ये उद्योग लगेंगे:
स्वीकृत किये गये प्रोजेक्ट्स सहेर, टाटीसिलवे, गेतलसूद, बरही, तुपुदाना इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थापित किये जायेंगे। बेकरी प्रोडक्ट, लॉजिस्टीक सपोर्ट सिस्टम, मैन्युफैक्चरिंग ऑफ एनिमल फीड, स्टारेज ऑफ ऑक्सीजन सिलेंडर्स, ब्रेवरी प्रोजेक्ट, सेल ऑफ स्पेयर पार्ट्स ऑफ ऑटोमोबाइल शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स की स्थापना से राज्य में रोजगार का सृजन संभव होगा।
इसके पहले जियाडा की ओर से राज्य के लिए 21 प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति दी गयी थी। इसमें कुछ प्रोजेक्ट्स रांची, देवघर, गिरिडीह समेत अन्य जिलों के लिए प्रस्तावित हैं। उद्योग विभाग की मानें तो राज्य के ग्रामीण इलाकों में रोजगार सृजन के लिए उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उद्योगों के स्थापित होने से गा्रमीणों और राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
इसके लिए चतरा और रामगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार पर भी चर्चा की जा रही है, जिससे राज्य में आगामी कुछ सालों में अधिक से अधिक उद्योग लगाये जा सकें।