नयी दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को शराब नीति केस से जुड़े सीबीआइ केस में केजरीवाल की दो याचिकाओं पर सुनवाई हुई। पहली याचिका सीबीआइ मामले में अंतरिम जमानत को लेकर थी। कोर्ट ने जमानत देने पर इनकार कर दिया। दूसरी याचिका, सीबीआइ की गिरफ्तारी के खिलाफ थी।

जिस पर कोर्ट ने जांच एजेंसी को नोटिस जारी करके 23 अगस्त तक जवाब मांगा है। मामले पर अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी। केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने 5 अगस्त को अरविंद केजरीवाल की सीबीआइ की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। साथ ही जमानत याचिका के लिए निचली अदालत जाने को कहा था। शराब नीति केस में केजरीवाल के खिलाफ इडी और सीबीआइ का केस चल रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version