कोल्हान के तीन जिलों की लाभुकों के खाते में ट्रांसफर करेंगे पैसे
सरायकेला। 28 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सरायकेला दौरा प्रस्तावित है। यहां से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों की झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के योग्य लाभुकों को सौगात देंगे। इधर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भारी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए जिला परिवहन विभाग की ओर से 28 अगस्त को जिले में प्रवेश करनेवाले कुल छह स्थलों से सभी प्रकार के छोटे एवं बड़े व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया है। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। बता दें कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम गम्हरिया प्रखंड के रापचा फुटबॉल मैदान में प्रस्तावित है, जहां वे कोल्हान प्रमंडल स्तरीय झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को इसकी सौगात देंगे।
28 अगस्त को सीएम सरायकेला में मंईयां सम्मान योजना की देंगे सौगात
Related Posts
Add A Comment