नवादा।नवादा के एक मकान से चोरों ने नगदी समेत 12 लाख की संपत्ति की चोरी कर लिया है। गुरुवार को पड़ोसियों की सूचना पर चोरी की जानकारी हुई।चोरों ने रात्रि में उस वक्त घटना का अंजाम दिया जब घर से बाहर थे .गृहस्वामी गुरुवार को घर पहुंचा तो देखा कि घर का सारा समान तितर -बितर है। सबकुछ लूट गया है।
घटना की सूचना जब पुलिस को मिली ,तो मामले की कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है । शेष की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुटी है। यह मामला जिले के के पकरीबरावां थानाक्षेत्र के शांति नगर का है ,जहां चोरों ने नगदी समेत 12 लाख रुपए की संपत्ति ले उड़ा।
पीड़ित गृहस्वामी अश्विनी कुमार ने पकरीबरावां थाना में चोरी की घटना का लिखित सूचना दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को घर मे प्रवेश किया और घर के सभी कमरों में देखा कि जेबरात के डब्बे बिखरे पड़े हैं। उन्होंने बताया कि घर में रहे 02 लाख रुपये नगदी समेत 12 लाख की जेवरात चोरी कर लिया है। उन्होंने कहा कि दो मोबाईल को भी चोरों ने लिया ,लेकिन फंसने के डर से घर के बालकनी में उसे फेंककर चला गया।
पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा लिखित रूप से थाने में आवेदन दिया गया।जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ,शेष अन्य के लिए छापेमारी की जा रही है।इस चोरी के मामले में थानाक्षेत्र के जलपार गांव निवासी कलीम के पुत्र लाडला इराकी को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस अन्य चोर की गिरफ्तारी और समान बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।