पाकुड़। राज्य सभा सांसद सह पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश गुरुवार की सुबह ट्रेन मार्ग पाकुड़ पहुंचे।पाकुड़ पहुंचने पर उन्होंने कहा कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी ,कांग्रेस और राजद की सरकार बनी है, यहां आदिवासी और मूल वासियों पर अत्याचार की घटना बड़ी है। आदिवासियों पर बर्बरता पूर्ण तरीके से पाकुड़ में लाठी चार्ज करके उन्हें प्रताड़ित किया गया है। भाजपा इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करती है ।कहा कि हेमंत की सरकार महज 4 महीने की अब रह गई है ,आने वाले समय में यहां भाजपा की सरकार होगी और जितने भी घटनाएं हेमंत सरकार के कार्यकाल में आदिवासियों पर हुई है उन घटनाओं का न्यायिक जांच कराई जाएगी। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कल विधानसभा में लोकतंत्र को कैद करने का काम किया गया है। भाजपा, आजसू के विधायकों ने जनता की बात रखने का काम किया, लेकिन कल की यह घटना काला अध्याय के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने बताया कि वह असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्सवा शर्मा के साथ पाकुड़ में आदिवासियों की जमीन को हड़पने की घटना और आदिवासी छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर उनसे छात्र और ग्रामीण से बात करेंगे ।इन घटनाओं के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह को सौपी जाएगी। दीपक प्रकाश के पाकुड़ पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडे, बाबूधन मुर्मू, अनुग्रहित प्रसाद शाह, विवेकानंद तिवारी, मिठू भगत ने उन्हें अंग वस्त्र देकर उनका रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया।
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश पाकुड़ पहुंचे कहा- आदिवासी छात्रों के साथ हुई घटना का होगी न्यायिक जांच
Previous Articleसीगल इंडिया का आईपीओ खुला, 5 अगस्त तक निवेश कर सकेंगे निवेशक
Related Posts
Add A Comment