फारबिसगंज/ अररिया। एसएसबी 56वीं बटालियन ने बथनाहा अंतर्गत पथरदेवा बीओपी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा के समीप दो युवक को तीन लाख भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक नेपाल की ओर से एक चार पहिया वाहन पर सवार होकर भारतीय क्षेत्र में आ रहे थे। इस दौरान सोनापुर पंचायत के कोचगामा गांव के पास एसएसबी ने जब वाहन रोककर जांच की तो सीट के पीछे टूल में रखे पॉलिथीन में तीन लाख भारतीय करेंसी बरामद हुआ।

एसएसबी ने बरामद राशि को जब्ती-सूची बनाकर बथनाहा थाना के सौंप दिया। बताया जा रहा है कि गिरफ़्तार व्यक्ति लाल कुमार , मुरली गंगापुर, वार्ड संख्या 03, भपटियाही, जिला सुपौल व दूसरा व्यक्ति जितेंद्र कुमार यादव, चिलवा वार्ड संख्या 01, थाना किशनपुर जिला सुपौल निवासी है।

इस संदर्भ में कैंप प्रभारी सूरत सिंह चौहान ने बताया कि दोनों युवक पर आवश्यक कार्रवाई कर बथनाहा थाना के हवाले कर दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version