रांची। विधानसभा में मुख्यमंत्री के चेंबर को सभी निलंबित विधायकों ने घेर दिया है। सीएम के चेंबर के बाहर निलंबित विधायकों ने धरना दे दिया है। दरअसल स्पीकर ने सत्र के पांचवे दिन भाजपा के 18 विधायकों को शुक्रवार दो बजे तक के लिए निलंबित कर दिया है। जिसके बाद से बीजेपी विधायकों में आक्रोश है। बीजेपी विधायकों के निलंबन के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा था कि लोकतंत्र खत्म हो गया है। इमरजेंसी लगाने वाले कांग्रेस ने जेएमएम के साथ मिलकर काला अध्याय लिखा है। बता दें कि आज झारखंड के विधानसभा सत्र का छठा और आखिरी दिन है।

क्यों निलंबित किए गये विधायक
दरअसल विधानसभा सत्र के पांचवे दिन विधानसभा स्पीकर ने बीजेपी के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया था। यह कार्रवाई विधायकों के बुधवार को किए गए हंगामे के बाद हुई है। बीजेपी विधायक सदन में रातभर धरने पर बैठे थे। स्पीकर ने निलंबित विधायकों से कहा कि उनका आचरण सदन के नियमों के खिलाफ है। इसलिए उन्हें निलंबित किया जा रहा है। यही कारण है कि बीजेपी विधायकों में आक्रोश है और उन्होंने आज सीएम हेमंत का चेंबर घेर दिया है।

बुधवार को विधानसभा के अंदर धरने पर बैठे थे बीजेपी विधायक
दरअसल, बुधवार को विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया था। नेता प्रतिपक्ष अमर बाबरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सदन में जवाब देने की मांग की थी। लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई। इसके बाद बीजेपी विधायक विधानसभा परिसर के अंदर ही धरने पर बैठ गए। काफी समझाने-बुझाने के बाद भी भाजपा विधायक बाहर जाने को तैयार नहीं हुए। तो मार्शलों ने भाजपा विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया था। इस कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ये इमरजेंसी जैसी कार्रवाई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version