गिरिडीह । गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र में टीएमटी सरिया लोडेड ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि एक काे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया ।

बताया जाता है कि शुकवार देर मो सरफराज और गणेश बाइक से रेलव स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान पदम चौक के पास तेज गति से आ रही सरिया लोडेड ट्रक ने दोनों बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया । घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों को अस्पताल लाया गया, जहा चिकिसकों ने मो. सरफराज ( 23 ) को मृत घोषित कर दिया। जबकि गणेश कुमार को रांची रेफर कर दिया गया । स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद चालक और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गये । मौके पर पहुंचे नगर थाना प्रभारी शेलेस प्रसाद , मुफस्सिल थाना प्रभारी स्याम किशोर महतो व अन्य पुलिसकर्मियों ने ट्रक को कब्जे में कर आगे की करिवाई में जुट गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version