कोडरमा। जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी हुए दो वाहनों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं, घटना में शामिल दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस बाबत एसपी अनुदीप सिंह ने रविवार को बताया कि जिले के डोमचांच थाना काण्ड संख्या-65/24 में चोरी किये गये गये पिकअप वाहन संख्या (जेएच 12 ई 2336) एवं डोमचांच थाना काण्ड संख्या 76/24, में चोरी किये गये पिकअप वाहन संख्या (जेएच 12एक 4470) को पुलिस ने बरामद कर लिया गया है। घटना में शामिल आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ढाब थानान्तर्गत ग्राम बरहई के करमीकुण्ड जंगल से अप्राथमिकी अभियुक्त पप्पु कुमार उर्फ पप्पु कुमार मेहता (24) एवं रोहित कुमार उर्फ रोहित कुमार मेहता उर्फ धोनी (24) को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर चोरी किये गये वाहनों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजकर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार, पुअनि अजीत कुमार महतो, डोमचांच थाना, पुअनि दिन्दर उरांव, सअनि कमल लाल तांती, डोमचांच थाना व सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।