आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के माउंट मोटर गली में सब्जी कारोबारी संजय कुमार चौरसिया से 2.40 लाख रुपये की लूट हुई है। यह घटना मंगलवार की सुबह हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के छह घंटे में ही पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की स्कूटी भी बरामद किया है।

सुबह दिया गया था लूट की घटना को अंजाम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सब्जी कारोबारी संजय कुमार चौरसिया ट्रेन से उतर कर रातू रोड आया। उसके बाद फिर वह पैदल ही माउंट मोटर गली से होते हुए अपने घर जा रहा था। इसी दौरान दो स्कूटी सवार अपराधियों ने चाकू की नोंक पर कारोबारी से रुपये लूटकर फरार हो गये। उसके बाद कारोबारी के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version