नई दिल्ली। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के मुद्दे को लेकर गुरुवार को राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। विपक्ष ने इस पर हंगामा किया। इस पर सदन के नेता जेपी नड्डा ने संसद में विपक्ष के व्यवहार को निंदनीय बताते हुए संसदीय मर्यादा का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय खेल को आगे बढ़ाने के साथ ही देशभर में लोग भावात्मक तरीके से जुड़कर विनेश फोगाट के साथ खड़े हैं। जिन जगहों पर इस मुद्दे की अपील की जा सकती थी, प्रधानमंत्री के निर्देश पर वहां-वहां अपील की गई है। लेकिन आज इस मुद्दे पर विपक्ष ने जिस तरह से सभापति के साथ दुर्व्यवहार किया, वो सच में निंदनीय है।

जेपी नड्डा ने कहा कि इस संपूर्ण घटनाक्रम को पक्ष और विपक्ष में बांटने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस भी प्लेटफॉर्म पर समस्याओं के निवारण का प्रयास होना चाहिए भारत सरकार, खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा किया गया है। दुर्भाग्य की बात है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष विषयहीन हो चुका है। भावनाओं को सीमित रखना, अपने विवेक से काम करना समय की आवश्यकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version