वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के अनौला के पास सोमवार तड़के पुलिस टीम ने मुठभेड़ में शातिर टप्पेबाज सुरेन्द्र जायसवाल को दबोच लिया। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया। मुठभेड़ की जानकारी पाते ही पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए। बदमाश के खिलाफ वाराणसी और आसपास के जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। गोरखपुर निवासी बदमाश सुरेन्द्र जायसवाल यहां शहर में वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए दूसरे शहर में चला जाता था।

सूत्रों के अनुसार कैंट पुलिस आज भोर में वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान अनौला के समीप एक बाइक सवार युवक को पुलिस टीम ने आते देख रूकने का संकेत दिया। वाहन चालक रूकने की बजाय पुलिस टीम पर फायर झोंक कर भागने लगा। पीछा करते समय पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चली गोली बदमाश के पैर में लगी और वह बाइक से गिर गया। मुठभेड़ के दौरान एडीसीपी वरूणा सरवणन टी और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना भी मौके पर मौजद रहे। पुलिस द्वारा बताया गया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश महिलाओं को झांसा देकर उनका आभूषण लेकर भागने में माहिर है। शातिर ने पिछले दिनों कैंट थाना क्षेत्र में दो घटनाओं को अंजाम दिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version