भागलपुर। जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की एक महिला से एटीएम में ही उसके एटीएम कार्ड की अज्ञात लोगों के द्वारा अदला-बदली कर लगभग पचास हजार रुपये निकाल लिया गया है।

पीड़िता न्याय के लिए स्थानीय थाने से लेकर साइबर थाने तक के चक्कर लगा रही है। लेकिन किसी के द्वारा उसे केस तो दूर लिखित आवेदन तक भी नहीं लिया गया है। वहीं थक हार कर पीड़िता बुधवार को जब वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचती है तब जाकर उसे आश्वासन मिलता है कि आपका केस दर्ज किया जाएगा।

पीड़िता विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबती की रहने वाली मीरा देवी है। वही पीड़िता मीरा देवी ने बताया कि असानंदपुर के चौक स्थित एक निजी बैंक के एटीएम में वह और उनका नाती एटीएम से पैसे निकालने पहुंची थी। जहां दो अज्ञात अपराधी मोटरसाइकिल सवार आए और एटीएम में घुस गया। पैसे निकालने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और एटीएम कार्ड से 50800 रुपये निकल लिया है। जब मैं विश्वविद्यालय थाना पहुंची तो कहा कि यह साइबर थाना का मामला है। जब मैं साइबर थाने पहुंची तो वहां कहा गया यह विश्वविद्यालय थाना का मामला है। मेरा केस कहीं भी दर्ज नहीं किया गया। आज मैं एसएसपी सर के कार्यालय पहुंची हूं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version