बलिया। नरही थाना क्षेत्र के सुरही गांव के सामने एनएच 31 पर बुधवार देर रात एक ट्रक की सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। वाहनाें की भिड़ंत के चलते पूरा हाइवे बाधित हो गया। गुरुवार सुबह दस बजे तक बड़े वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लगा रहा। काफी देर बाद स्थानीय पुलिस के आने पर आवाजाही चालू कराई जा सकी।

स्थानीय लाेगाें की माने ताे ट्रकों की टक्कर इतनी तेज हुई थी कि दोनों आपस में फंस गए थे। ट्रकाें के फंसने से सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई। छोटे वाहन तो किसी तरह निकलते रहे लेकिन बड़े वाहन नहीं निकल पा रहे थे। गुरूवार की सुबह तक दोनों तरफ तेतारपुर से भरौली तक करीब सात किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। हालांकि वाहनाें के टकराने के बाद ग्रामीणों ने ट्रकों को हटाने की कवायद शुरु की। इस दाैरान काफी देर तक पुलिस का कहीं भी अता पता नहीं रहा। लोग जाम के चलते परेशान रहें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version