भागलपुर। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सहित महागठबंधन के सभी नेताओं का वोटर अधिकार यात्रा के तहत 22 अगस्त को नवगछिया आगमन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बहुजन केंद्र बिहपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन बुधवार को संबोधित करते हुए कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक होगा।

 

इसे सफल बनाने को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा जोर शोर से तैयारी किया जा रहा है। राजद और महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाकर यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।

 

राजद प्रवक्ता ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। यात्रा ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व होगा। बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 हजार से अधिक लोग यात्रा में शामिल होकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सहित महागठबंधन के नेताओं का स्वागत और अभिनंदन करेंगे।

 

भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोट की चोरी पकड़ी गई है। बिहार लोकतंत्र की जननी है, चुनाव आयोग और भाजपा-एनडीए सरकार की लोकतंत्र विरोधी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगा।

 

राजद प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि नीतीश-भाजपा सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बिहार से प्रत्येक वर्ष 4 करोड़ लोग रोजी-रोटी और रोजगार के लिए पलायन कर चुके हैं। नीतीश-भाजपा सरकार के विरुद्ध लोगों में काफी आक्रोश है। नीतीश सरकार को हटाने के लिए जनता तैयार बैठी है। ये बिहार लोकतंत्र की जननी है और सामाजिक न्याय की उर्वर भूमि है। इस मनुवादी सरकार को बिहपुर और बिहार में जमने नही देना है।राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा राजद के नेता, कार्यकर्ता व आम अवाम हमारे महागठबंधन के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, राहुल गांधी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के स्वागत में तैयार है।

 

संवाददाता सम्मेलन में सीपीआई के नेता निरंजन चौधरी, युवा राजद के प्रधान महासचिव महमूद ग़ज़नवी, कलीम खां, नसीब रविदास, विजय पंडित, दीपक दिवान, बुलो पासवान मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version