नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के एक उपनिरीक्षक (एसआई) को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया। यह मामला उत्तरी दिल्ली के एक थाने का है, जहां पर तैनात एसआई विजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति से उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार न करने और उसे अग्रिम जमानत दिलाने में मदद करने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

सीबीआई के मुताबिक, शिकायत मिलने पर सीबीआई ने 5 अगस्त को एसआई विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। आरोप है कि शिकायकर्ता से विजय सिंह की 40 हजार रुपये पर बात तय हुई। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर उसी दिन यानी 5 अगस्त को आरोपित को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। मामले की आगे की जांच जारी है। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि घटना की आगे की जांच जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version