— जन्मदिन पर रामनगर सूजाबाद में दो लाख पौधे लगाने की योजना
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (17 सितम्बर) के अवसर पर उनके संसदीय क्षेत्र काशी में स्वच्छता को समर्पित विशेष अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम ने 1 से 17 सितम्बर तक विशेष स्वच्छता अभियान की रूपरेखा तैयार की है। वहीं, प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के दिन रामनगर स्थित सूजाबाद क्षेत्र से दो लाख पौधों के रोपण की भव्य शुरुआत की जाएगी। इस अभियान की तैयारियों को लेकर नगर निगम में महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। महापौर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।

—जल आपूर्ति और सीवरेज कार्यों की समीक्षा
शुक्रवार शाम को महापौर ने बैठक कर जल निगम के कार्यों की समीक्षा की और बताया कि शहर के 18 वार्डों में पानी कनेक्शन के लिए डीपीआर को शासन को 23 अगस्त शनिवार तक भेजा जाए। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र की सीवरेज डीपीआर भी 15 सितम्बर तक तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए गए। शिवपुरवा, भदैनी, जंगमबाड़ी और भेलूपुर जैसे क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने और हेड टैंक निर्माण की प्रक्रिया तेज करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए। इसके लिए सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव को उपयुक्त भूमि शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया।

—काशी के पौराणिक कुंडों और तालाबों का होगा सौन्दर्यीकरण
महापौर ने पुष्कर कुंड, सारंग तालाब, ईश्वरगंगी तालाब, लक्ष्मी कुंड, पिशाच मोचन कुंड और बकरिया कुंड सहित अन्य पौराणिक जल स्रोतों की सफाई और सौन्दर्यीकरण 17 सितम्बर से पहले पूरा करने के आदेश दिए।

—नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया होगी तेज
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के निर्गत में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए महापौर ने विशेष अभियान चलाकर लंबित प्रमाण पत्रों को शीघ्र निर्गत करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक माह से अधिक लंबित मामलों की जोनवार सूची तैयार करने को भी कहा।

—अवैध विज्ञापनों पर नगर निगम का कसेगा शिकंजा
शहर में अवैध विज्ञापनों पर नियंत्रण के लिए अब एआई तकनीक का सहारा लिया जाएगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जानकारी दी कि अगले सप्ताह से एआई आधारित निगरानी शुरू कर दी जाएगी। महापौर ने विशेष रूप से पुलिस बूथों पर लगे अवैध विज्ञापनों को हटाने का निर्देश दिया।

—स्वच्छ सर्वेक्षण में वाराणसी को टॉप 5 में लाने का लक्ष्य
महापौर ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में वाराणसी की रैंक 17 रही, जबकि यह शहर टॉप-5 में होना चाहिए था। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि किन बिंदुओं पर कमी रही और तत्काल सुधार की कार्ययोजना बनाकर अमल में लाया जाए।

—व्यावसायिक योजनाओं को मिलेगी प्राथमिकता
बैठक में नगर निगम द्वारा म्यूनिसिपल बांड के तहत बनने वाले व्यावसायिक कार्यों को प्राथमिकता देने, चितईपुर में कब्जा मुक्त भूमि पर कॉम्प्लेक्स निर्माण और कैंट माल गोदाम की भूमि पर नगर निगम अतिथि गृह निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।

समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, मुख्य अभियंता आर.के. सिंह और जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version