अररिया। डीएम अनिल कुमार ने शनिवार को अधिकारियों के साथ इनडोर स्टेडियम परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस का बाह्य निरीक्षण किया। बताया गया कि निर्वाचन विभागीय निर्देश के आलोक में प्रत्येक माह में एक बार बाहरी एवं प्रत्येक तीसरे माह में एक बार आंतरिक निरीक्षण मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में किया जाना होता है। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशामक व्यवस्था आदि की जांच की जाती है। निरीक्षण के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी गण एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version