बरेली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बरेली शाखा में चुनावी माहौल गरमा गया है। 21 सितंबर को प्रेसिडेंट-इलेक्ट समेत कई अहम पदों के लिए मतदान होगा। मंगलवार देर रात को आईएमए भवन में चुनाव आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव कार्यक्रम पर मुहर लगी।

बैठक में आईएमए अध्यक्ष डॉ. आर.के. सिंह, इलेक्शन कमेटी चेयरमैन डॉ. अंशु अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. मनोज अग्रवाल और डॉ. विनोद पागरानी मौजूद रहे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रेसिडेंट-इलेक्ट, सचिव, कोषाध्यक्ष, 45 कार्यकारिणी सदस्य, 21 स्टेट काउंसिल सदस्य, 11 सेंट्रल काउंसिल सदस्य, पीआरओ और अस्पताल सलाहकार समिति सदस्य के लिए चुनाव होंगे।

इलेक्शन कमेटी चेयरमैन डॉ. अंशु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि नामांकन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक भरे जाएंगे। अंतिम सूची 16 सितंबर को जारी होगी। मतदान 21 सितंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और परिणाम उसी रात घोषित कर दिए जाएंगे।

चुनाव 4 जुलाई को हुई जनरल बॉडी मीटिंग में पास बायलॉज़ के तहत होंगे। चुनाव आयोग ने भरोसा दिलाया कि प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित होगी। चिकित्सकों में इस चुनाव को लेकर उत्साह और प्रतिस्पर्धा चरम पर है ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version