तेहरान (ईरान)। इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ग्राउंड फोर्स के कुद्स बेस को ईरान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में आतंकवादी समूहों के खिलाफ तीन अभियानों में बड़ी सफलता हाथ लगी है। खुफिया अधिकारियों के साथ मिलकर अंजाम दिए गए इन अभियानों में 13 आतंकी मारे गए। इनमें आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के आठ लड़ाके शामिल हैं।
ईरान की समाचार एजेंसी तस्नीम की खबर के अनुसार, इन अभियानों को बुधवार तड़के ईरानशहर, खाश और सरवन में अंजाम दिया गया। इस दौरान अनेक आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया गया। इस बीच, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान (फराजा) के कानून प्रवर्तन कमान के प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी प्रांत के ईरानशहर में एक पुलिस अड्डे पर हाल ही में हुए घातक हमले में शामिल आतंकवादियों का का सफाया कर दिया गया है।
जनरल सईद मोंताजरलमाहदी ने कहा कि उनके सहयोगियों ने बुधवार तड़के सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर एक सफल अभियान चलाया, जिसमें ईरानशहर के ‘दमन’ पुलिस स्टेशन पर हाल ही में हुए एक हमले में शामिल आठ आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस हमले में पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के पास से हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया है।
22 अगस्त को सशस्त्र हमलावरों ने सिस्तान और बलोचिस्तान प्रांत में खाश-ईरानशहर मार्ग पर दो पुलिस गश्ती टुकड़ियों पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में पांच पुलिस अधिकारी मारे गए थे। तथाकथित जैश अल-अदल आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।