कोलकाता। सप्ताह के पहले कार्यदिवस की सुबह ही कोलकाता मेट्रो रेल सेवा में गड़बड़ी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दक्षिणेश्वर की थर्ड लाइन में तकनीकी समस्या के कारण निर्धारित समय पर पहली मेट्रो रवाना नहीं हो सकी। सामान्यतः दक्षिणेश्वर से पहली मेट्रो सुबह 6:55 बजे छूटती है, लेकिन सोमवार को यह 7:54 बजे रवाना हुई।

इस बीच दमदम स्टेशन से पहली मेट्रो सुबह 7:30 बजे शहीद खुदीराम स्टेशन की ओर रवाना हुई। तकनीकी खामी के कारण दफ्तर, स्कूल और कॉलेज जाने वाले यात्रियों को समय से गंतव्य तक पहुंचने में मुश्किल हुई।

कोलकाता मेट्रो के जनसंपर्क अधिकारी रूपायन मित्रा ने बताया कि थर्ड लाइन में बिजली आपूर्ति बाधित होने से दक्षिणेश्वर से पहली मेट्रो नहीं चल पाई। उन्होंने कहा, “पहली ट्रेन दमदम स्टेशन से 7:30 बजे रवाना हुई, इसके बाद सेवाएं सामान्य हो गईं।”

कई यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मेट्रो सेवा में तकनीकी दिक्कतें अब आम हो चुकी हैं। बेलगाछिया से एस्प्लानेड जाने वाली यात्री रमा सेन ने कहा, “मैं रोज सुबह पहली मेट्रो लेकर दफ्तर जाती हूं, जिससे ट्रैफिक जाम से बचकर जल्दी पहुंच जाती हूं। लेकिन आज जब मैं सुबह साढ़े सात बजे बेलगाछिया पहुंची, तो मेट्रो नहीं चल रही थी। मजबूरन मुझे बस लेनी पड़ी और दफ्तर देर से पहुंची।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version