पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज 10.30 बजे मत्रिपरिषद की अह्म बैठक होने वाली है। मंत्रिमंडल सचिवालय में आयोजित होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा होगी और इन पर मुहर लगने की प्रबल संभावना है। इनमें शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करना, रसोइया, रात्रि प्रहरी, और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को शिक्षक भर्ती में बिहार के मूल निवासियों को प्राथमिकता देने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स‘ पर पोस्ट कर बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-4) से डोमिसाइल नीति लागू होगी। इस नीति के तहत बिहार के निवासियों को शिक्षक भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे स्थानीय युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे. शिक्षा विभाग को इस संबंध में नियमों में आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में रसोइया, रात्रि प्रहरी, और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी चर्चा का प्रमुख बिंदु होगा। नीतीश सरकार इन कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि की घोषणा पर आज मुहर लगायेगी।

हाल के दिनों में नीतीश सरकार ने कई कर्मचारी वर्गों के लिए वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी के फैसले लिए हैं। इसके अलावा पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशन को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रतिमाह करना।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बार-बार दोहराया है कि उनकी सरकार ने 2005 से सत्ता में आने के बाद शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं. बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, स्कूलों के जीर्णोद्धार के लिए 546 करोड़ रुपये की मंजूरी, और केंद्रीय विद्यालयों के लिए मुफ्त जमीन उपलब्ध कराना जैसे फैसले इस दिशा में उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version