पूर्वी सिंहभूम। मानगो थाना क्षेत्र के ओल्ड सुभाष कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक किराएदार के घर से नकदी, जेवर और इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। वारदात उस समय हुई जब घर की मालकिन पिंकी देवी अपने पति महेंद्र राणा के साथ 8 अगस्त को राखी पर्व मनाने कोडरमा गई हुई थीं।

पुलिस के अनुसार, सोमवार देर शाम मकान मालिक ने फोन कर पिंकी देवी को ताले के टूटे होने और घर के भीतर सामान बिखरा होने की सूचना दी। रात करीब 10 बजे दंपती घर पहुंचे तो देखा कि अलमीरा का लॉक तोड़कर करीब 70 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप, एलईडी टीवी और सोने के गहने गायब थे। पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।

पिंकी देवी ने बताया कि उनके पति लिफ्ट निर्माण का काम करते हैं और चोरी के समय घर पूरी तरह खाली था। सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version