नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बढ़ने लगा, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की गिरावट भी बढ़ती चली गई। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.45 प्रतिशत और निफ्टी 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, जियो फाइनेंशियल और एसबीआई के शेयर 3.42 प्रतिशत से लेकर 0.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ट्रेंट लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 0.89 प्रतिशत से लेकर 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,454 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,151 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,303 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 22 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान में और 33 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 72.29 अंक की कमजोरी के साथ 80,946.43 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही मामूली खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 81,010.49 अंक तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक लुढ़क कर 80,558.94 अंक तक गिर गया। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 367.54 अंक टूट कर 80,651.18 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 2.50 अंक की सांकेतिक गिरावट के साथ 24,720.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही हल्की-फुल्की खरीदारी के कारण ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 24,733.10 अंक तक पहुंचा। हालांकि ये तेजी टिक नहीं सकी‌। कुछ ही मिनट बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई।

बाजार में लगातार जारी बिकवाली के कारण ये सूचकांक फिसल कर 24,593.15 अंक के स्तर तक गिर गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 104.70 अंक लुढ़क कर 24,618.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 418.81 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ 81,018.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 157.40 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की उछाल के साथ 24,722.75 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version