नई दिल्ली। भारत पर अमेरिका द्वारा थोपे गए 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ का असर आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार की चाल में बड़ी गिरावट आ गई। हालांकि पहले 20 मिनट के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में सुधार होने लगा। सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत और निफ्टी 0.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर 1.48 प्रतिशत से लेकर 0.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर श्रीराम फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और जियो फाइनेंशियल के शेयर 2.84 प्रतिशत से लेकर 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,149 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 671 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,478 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 21 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में और 40 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 31.88 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 80,754.66 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से पहले 20 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक गिरकर 80,093.52 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में सुधार होने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 401.53 अंक की गिरावट के साथ 80,385.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 16.25 अंक टूट कर 24,695.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक 200 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 24,507.20 अंक के स्तर तक गिर गया। हालांकि पहले 20 मिनट के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 115.85 अंक की कमजोरी के साथ 24,596.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 849.37 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80,786.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 255.70 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,712.05 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version